दिल्ली की गलियों में राहुल ने खोला बाइक न चलाने का राज

हरियाणा में ट्रैक्टर चलाने और किसानों के साथ धान रोपने के बाद राहुल गांधी ने अब मोटर मैकेनिकों को सशक्त बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूत बनाना है तो हमें मैकेनिकों को सशक्त बनाना होगा। पूर्व सांसद ने करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो शेयर कर ये बातें कहीं। बता दें कि राहुल गांधी बीते मंगलवार को अचानक राजधानी दिल्ली के करोल बाग पहुंच गए थे और मोटरसाइकिल मैकेनिकों से मुलाकात की थी। राहुल ने फेसबुक पर मैकेनिकों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें भी पोस्ट कीं थीं।  

मेरे पास है ये बाइक…
राहुल ने उसी मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के बारे में भी बताया है। वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं, ‘मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है, लेकिन वो खड़ी है। सिक्योरिटी वाले मुझे वो चलाने नहीं देते हैं। साथ ही उन्होंने मैकेनिकों से यह भी कहा कि वे देखने आए हैं कि वो लोग काम कैसे करते हैं। इस दौरान उन्हें एक बाइक को ठीक करते हुए भी देखा जा सकता है। 

मैकेनिकों ने किया था शादी का सवाल
बाइकर्स मार्केट पहुंचे राहुल गांधी ने मेकैनिकों के सवालों का भी जवाब दिया। उनमें से एक ने पूछा था कि वह कब शादी करेंगे। इस पर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि देखते हैं। 

कांग्रेस ने जारी किया बयान
दिल्ली के करोलबाग में मैकेनिकों से राहुल की मुलाकात के बारे में कांग्रेस की ओर से भी एक बयान जारी किया गया था। इसके मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा भारतीयों के सभी वर्गों की आवाज सुनकर सीखने के बारे में है। खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी जीत और कठिनाइयों की कहानियां सुनाने में सक्षम नहीं हैं।इसमें गांधी के हवाले से कहा गया  कि इस यात्रा का अगला पड़ाव नई दिल्ली के करोल बाग में बाइकर्स मार्केट में था। जहां मेरी मुलाकात सुपर मैकेनिकों के एक समूह से हुई। साथ ही कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के साथ एक खुली और स्पष्ट बातचीत भी हुई, जो भारत के पहियों को चालू रखते हैं। 

बयान में गांधी के हवाले से कहा गया कि मैंने कई अन्य लोगों को इसी तरह की समस्याओं का सामना करते हुए देखा है, यहां तक कि अपने स्वास्थ्य की कीमत पर भी। वे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे मैकेनिक ऑटोमोबाइल उद्योग को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वे बेहतर सुविधाओं और सर्वोत्तम अवसरों तक पहुंच के हकदार हैं। 

जयराम रमेश ने भी किया रीट्वीट
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गांधी के ट्वीट और वीडियो को टैग करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने करोल बाग के मैकेनिकों से मुलाकात की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बातचीत के दौरान राहुल ने यह देखने और समझने की कोशिश की कि एक आम मैकेनिक का जीवन कैसा होता है। उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जयराम रमेश ने कहा कि ये वे हाथ हैं जो हमारे देश को आगे ले जाते हैं। उनकी चिंताओं और शिकायतों को समझना और एक ऐसी प्रणाली बनाना बहुत महत्वपूर्ण है जो उन्हें बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करे।

इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से कई मामलों पर बात की और उनकी समस्याएं सुनीं।  कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here