बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने प्रसिद्ध जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राहुल गांधी ने एक दिन पहले मंदिर दर्शन की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। बाद में रूट फाइनल होने के बाद उन्हें दर्शन की अनुमति मिली। प्रियंका गांधी भी मां जानकी के दर्शन करना चाहती थीं, लेकिन कार्यक्रम तय न होने की वजह से वह दिल्ली लौट गईं। वहीं, राहुल और तेजस्वी ने गुरुवार सुबह मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा की।
“माता बिहार को लूटने वालों को सबक सिखाएंगी” – तेजस्वी यादव
मंदिर दर्शन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जनता से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने माता जानकी से प्रार्थना की है कि बिहार का विकास हो और जो लोग राज्य को लूटते हैं, उन्हें सबक मिले।”
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु ने इस मौके पर कहा कि हमारी पार्टी हर धर्म और उसके देवी-देवताओं का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, “हम नफरत नहीं फैलाते, बल्कि हर धर्म की अच्छी बातों को मानते हैं।”
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भी प्रार्थना कर कहा, “माता रानी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। हम यहां प्रदेश और देश की तरक्की के लिए प्रार्थना करने आए हैं।”
17 अगस्त को हुई थी यात्रा की शुरुआत
यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। इसमें राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के अन्य दलों के नेता भी शामिल हैं। बुधवार को यह यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी पहुंची थी।