पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू: ट्रैक पर बैठे किसान

उत्तर भारत के छह राज्यों के 19 किसान संगठनों ने किसानी मुद्दों से जुड़ी मांगों को लेकर आज से तीन दिन दिवसीय रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया हैं। पंजाब में किसान 12 स्थानों पर ट्रेनों का चक्का जाम कर धरना दे रहे हैं।

फरीदकोट में ट्रेनें रोकी
फरीदकोट में भी गोलेवाला रेलवे स्टेशन पर किसान संगठनों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगाया। किसानों ने दो रेलगाड़ियां फिरोजपुर बठिंडा पैंसेजर (01612) जींद फिरोजपुर पैंसेजर (14027) रोकी। वहीं प्रदर्शन से फिरोजपुर बठिंडा रेलमार्ग प्रभावित हुआ है। 

मोगा में धरना जारी

मोगा में भी किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए हैं। मोगा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 06982 फिरोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस को रोका गया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह शाह वाला की अध्यक्षता में 25 से 30 किसानों ने रेलवे लाइनों में बैठकर प्रदर्शन किया। उसके बाद एसएसपी मोगा ने किसानों से बातचीत करके रेल लाइन को खाली करवाया और ट्रेन को 10:37 बजे रवाना करवा दिया। ट्रेन निकलने के बाद किसान फिर से रेल लाइनों पर बैठ गए हैं तथा धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है।

अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे और एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आज दोपहर में रेल रोको प्रदर्शन करेंगे।



किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि अगर किसी ने पंजाब के किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की तो हरियाणा के किसान भी पंजाब के किसानों के साथ शामिल हो जाएंगे. पूरे देश में किसान एकजुट हैं।

बाढ़ पीड़ितों के लिए पैकेज, एमएसपी की गारंटी कानून, किसान मजदूर ऋण मुक्ति, मनरेगा, नशा और अन्य मुद्दों को लेकर यह आंदोलन होगा। किसान नेताओं सरवन सिंह पंधेर, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, सुखविंदर सिंह ने बताया कि 16 संघर्षरत संगठनों के फोरम में अब किसान मजदूर यूनियन भटेरी कलां और किसान मजदूर मोर्चा पंजाब के शामिल होने के बाद संख्या बढ़कर 18 हो गई थी। अब पंजाब किसान मजदूर यूनियन के समर्थन के बाद आंदोलनकारी संगठनों की संख्या 19 हो गई है। 

इन स्थानों पर धरना
पंजाब में 12 स्थानों मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर के बटाला, जालंधर कैंट, तरनतारन, सुनाम, नाभा, फिरोजपुर में बस्ती टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा में रामपुरा, अमृतसर में देवीदासपुरा में रेल ट्रैक जाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here