कोरोना संकट के बीच Oxygen Express ट्रेनें चलाएगी रेलवे, तेज़ आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी होगा

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से भी जूझते नजर आ रहे हैं. इस बीच भारतीय रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है. योजना के तहत भारतीय रेलवे अगले कुछ दिनों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ट्रांसपोर्ट करेगा.

एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए रेल मंत्रालय से संपर्क किया था. दोनों राज्य सरकारों ने रेल मंत्रालय से पूछा था कि क्या लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को टैंकर्स की मदद से रेल नेटवर्क के जरिए ट्रांसफर किया जा सकता है या नहीं. रेलवे ने बताया कि सोमवार से खाली टैंकर्स महाराष्ट्र से अपना सफर तय करेंगे और विजाग, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here