‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में रणबीर कपूर का ई-सिगरेट सीन, एनएचआरसी ने की कार्रवाई मांग की

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हाल ही में विवादों में आ गई है। शो के एक सीन में अभिनेता रणबीर कपूर को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने आपत्ति जताई है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से उचित कार्रवाई की मांग की है।

NHRC ने शिकायत की जांच की
NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया कि नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज के सीन से युवाओं को ई-सिगरेट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने शिकायत की जांच की और पाया कि भारत में ई-सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत इसका प्रचार करना अपराध है।”

पुलिस और मंत्रालय को नोटिस जारी
एनएचआरसी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने और अभिनेता, प्रोडक्शन कंपनी तथा ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को भी नोटिस भेजा गया है, जिसमें मंत्रालय से सीरीज को हटाने और संबंधित प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

सीरीज का परिचय
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह शो बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदरूनी हालात को उजागर करता है। इसमें लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, अनन्या सिंह और सहर बंबा ने मुख्य भूमिका निभाई है। कई बड़े सितारों ने इसमें कैमियो किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here