दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह हुए हमले से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश साकरिया के रूप में हुई है। हालांकि, उसकी मां भानुबेन साकरिया का कहना है कि बेटे का किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। उनके अनुसार राजेश बचपन से ही जानवरों के प्रति संवेदनशील रहा है और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने दिल्ली गया था।
क्या है मामला?
सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रेखा गुप्ता जनसुनवाई कार्यक्रम कर रही थीं। इसी दौरान 41 वर्षीय राजेश साकरिया वहां पहुंचा। सूत्रों के अनुसार, उसने पहले कुछ दस्तावेज सौंपे और अचानक मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू में लेकर हिरासत में ले लिया।
कौन है आरोपी राजेश?
राजेश राजकोट के कोठारिया रोड स्थित गोकुल पार्क में माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ रहता है और ऑटो-रिक्शा चलाता है। घटना की सूचना मिलते ही राजकोट पुलिस ने उसके घर पहुंचकर परिवार से पूछताछ की।
मां का बयान – ‘जानवरों से है गहरा लगाव’
घटना के बाद आरोपी की मां ने मीडिया से कहा, “मेरा बेटा किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है। उसे कुत्तों, गाय और पक्षियों से बहुत प्रेम है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर में रखने का आदेश दिया था, जिससे वह बेहद दुखी था। इसी कारण उसने दिल्ली जाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया।” उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह हरिद्वार गया था और वहीं से फोन कर दिल्ली जाने की जानकारी दी थी।
पुलिस जांच जारी
दिल्ली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हमला पहले से योजनाबद्ध था या अचानक हुआ। आरोपी की मां लगातार यही कह रही हैं कि बेटे का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, वह सिर्फ कोर्ट के आदेश से आहत होकर प्रदर्शन करने निकला था।
सीएम आवास की रेकी का आरोप
इस बीच, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें कथित तौर पर 19 अगस्त को राजेश को मुख्यमंत्री गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास के बाहर घूमते हुए देखा गया है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।