रिपब्लिक डे फुल ड्रेस रिहर्सल… बंद रहेंगे कई रास्ते, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस समारोह में अब बस कुछ दिनों का वक्त बचा हुआ है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. समारोह में होने वाली परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की शुरुआत 23 जनवरी से होगी. ऐसे में इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो जिस वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक आज रात से ही राजधानी के कई रास्तों पर एंट्री बंद हो जाएगी.

फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर बंद होगी. ऐसे में इस दौरान दिल्ली में भारी वाहनों पर रोक है. वहीं हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा. ऐसे में अगर आप भी इस वक्त कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

ये रास्ते रहेंगे बंद

  • विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर 22 जनवरी शाम 6 बजे से कोई यातायात का अवागमन नहीं होगा
  • रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड़ पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्यपथ पर 22 जनवरी को रात 11 बजे से यातायात के लिए बंद रहेगा.
  • 23 जनवरी को सुबह 09:15 बजे से ‘सी’- हेक्सगन-इंडिया गेट से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा.
  • इसके अलावा तिलकमार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाषमार्ग पर दोनों दिशाओं में 23 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से यातायात की अनुमति नहीं होगी.
  • वहीं परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी.

जाम से बचने के लिए इन रास्तों का कर सकते हैं प्रयोग

  • रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग.
  • आइएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे.
  • धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस , पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड, भवभूति मार्ग अजमेरी गेट की तरफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here