हरियाणा: 100 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी, राजधानी दिल्ली से सटे 6 जिलों में 50 लोगों की लिमिट

हरियाणा में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप प्रदेश के दिल्ली से सटे 6 जिलों गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, पलवल और नूंह में देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अब हरियाणा सरकार सख्त हो गई है और इन 6 जिलों में भीड़ को काबू करने पर फैसला लिया है। राज्य में किसी भी समारोह में लोगों की संख्या 100 कर दी है। समारोह में अब 26 नवंबर से 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर पूरी तरह से रोक रहेगी, लेकिन इन 6 जिलों में 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकते।

मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना प्रभावित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में शामिल हुए। बैठक के बाद मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 6 जिले ज्यादा प्रभावित हैं। ये सभी जिले एनसीआर में आते हैं। इनमें भी गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक में असर ज्यादा है। इसी के चलते जहां राज्य में शादी या ऐसे ही सामाजिक समारोहों में 100 लोग शामिल हो सकते हैं, वहीं गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, पलवल और नूंह में 50 से ज्यादा लोग इक्कट्ठे नहीं हो सकते।

हालांकि पड़ोसी राज्यों में नाइट कर्फ्यू को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में रात्रि कर्फ्यू लगाने की अभी कोई जरूरत नहीं है। वैसे भी नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई खास फायदा नहीं है, क्योंकि रात को लोग ज्यादा इक्कट्ठे नहीं होते हैं। भीड़ हमेशा दिन में ही रहती है, इसलिए दिन में भीड़ से निपटने के लिए सख्ती से आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here