जुलाई में खुदरा महंगाई दर घटकर 1.55% पर, जून 2017 के बाद सबसे निचला स्तर

जुलाई में खुदरा महंगाई दर 1.55 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो जून 2017 के बाद सबसे कम है। यह जानकारी सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में सामने आई है। इस गिरावट का मुख्य कारण सब्जियों, अनाज समेत अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून में 2.1 प्रतिशत और जुलाई 2024 में 3.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जुलाई 2025 की महंगाई दर पिछले आठ वर्षों में सबसे कम है, जब जून 2017 में यह 1.46 प्रतिशत थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बताया कि जुलाई में मुद्रास्फीति में गिरावट के पीछे दालों, खाद्य पदार्थों, परिवहन, संचार, शिक्षा, अंडे, चीनी और कन्फेक्शनरी जैसी वस्तुओं की कीमतों में कमी और अनुकूल आधार प्रभाव मुख्य वजह रही। खाद्य मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई में -1.76 प्रतिशत रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here