राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार थार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे 40 वर्षीय बेचू लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वह प्रेम नगर निवासी थे।
थार कार का चालक अमरिंदर सिंह सोढ़ी, जो रमेश नगर का रहने वाला है, दुर्घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और थार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में होने की वजह से यह हादसा हुआ।
पांच दिन पहले भी हुआ था इसी तरह का हादसा
राजधानी में तेज रफ्तार का कहर लगातार लोगों की जान ले रहा है। महज पांच दिन पहले, 10 अगस्त को चाणक्यपुरी इलाके में भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी। वहां एक थार ने दो लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था।
उस मामले में भी चालक मौके से भाग गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जांच में खुलासा हुआ था कि कार चालक शराब पीए हुए था और उसने अपने दोस्त से गाड़ी ली थी। तेज रफ्तार और काबू न रख पाने की वजह से उसने दो लोगों को टक्कर मार दी थी। अब मोती नगर का ताजा हादसा एक बार फिर राजधानी में रफ्तार के कहर की याद दिला रहा है।