महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. एमवीए और महायुति में सीट शेयरिंग के बाद अब चुनावी वादे भी जारी होने लगे हैं. इस क्रम में बुधवार को एमवीए ने अपनी पांच गारंटी जारी कर दी हैं. इनमें महिलाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता, किसानों का लोन माफ, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल है.
दरअसल, महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों- कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) आदि के नेताओं ने महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया. इसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों के बड़े नेता शामिल हुए. राहुल गांधी ने मंच से खुलकर बीजेपी और शिंदे सरकार पर निशाना साधा. एमवीए के नेताओं ने इस दौरान चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया.
ये हैं एमवीए की पांच गारंटी-
1. महालक्ष्मी: महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी और पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी.
2. कृषि समृद्धि: पूरे महाराष्ट्र में सभी किसानों के 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे. इसके अलावा, लगातार अपने ऋण चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये का प्रोत्साहन भुगतान प्रदान किया जाएगा.
3. युवकन्ना शब्द: महाराष्ट्र के हर बेरोजगार युवक को 4,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी.
4. कुटुंब रक्षण: महाराष्ट्र के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का किफायती स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी.
5. समानता हामी: हाशिए पर पड़े समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना आयोजित की जाएगी. जाति जनगणना के बाद, हम आरक्षण पर 50% की सीमा को हटा देंगे.
मैदान में मुख्य रूप से दो गठबंधन आमने-सामने
महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर महा विकास अघाड़ी का गठन किया था. इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला पार्टियों के बजाय दो गठबंधनों के बीच देखने को मिलेगा. सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाडी आमने-सामने होंगे. दरअसल, महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन (MVA) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, जिसमें उसे महायुति पर बढ़त हासिल हुई थी.
20 नवंबर को होना है चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.