आरएस पुरा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 165वीं बटालियन ने गुरुवार दोपहर नवापिंड पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अकरम, निवासी कुंदनपुर, जिला सियालकोट, पाकिस्तान के रूप में हुई है।
बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही अकरम को पकड़ लिया। पूछताछ में वह बार-बार धर्म संबंधी बातें करने लगा और सीधे सवालों का जवाब नहीं दे सका, जिससे उसके मानसिक अस्वस्थ होने की आशंका जताई जा रही है। वर्तमान में बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।
यह घटना इस माह की दूसरी है। 7 सितंबर को आरएस पुरा की ऑक्ट्राय पोस्ट से एक पाकिस्तानी नागरिक को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद 16 सितंबर को अरनिया सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में एक AK राइफल और एक मैगजीन बरामद की गई थी।