रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पूतनिक वी कोरोना वायरस वैक्सीन के सिंगल डोज वाले वर्जन को इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी वैक्सीन के निर्माताओं ने गुरुवार को दी है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने वैक्सीन को बनाने के लिए वित्तीय तौर पर मदद की थी. आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा है कि स्पूतनिक लाइट ‘79.4 फीसदी तक प्रभावी पाई गई है’ जबकि स्पूतनिक वी की दो डोज 91.6 फीसदी तक प्रभावी है.