रूस के हमले में 198 लोगों की मौत, यूक्रेन ने कहा-हम युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने कहा है कि रूस के हमले में 198 लोग मारे गए हैं और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ल्याशको ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं. उनके बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हताहतों में कितने सैनिक और आम नागरिक हैं. ल्याशको ने कहा कि बड़े पैमाने पर हवाई और मिसाइल हमलों तथा उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन में सैनिकों के अभियान के साथ शुरू हुए रूसी आक्रमण में 33 बच्चों सहित 1,115 लोग घायल हो गए. वहीं, यूक्रेन ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम शांति चाहते हैं.

हम युद्ध नहीं चाहते हैं. अपनी आज़ादी और यूरोप के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. उम्मीद है कि यूरोप हमारा साथ देगा. वहीं, युक्रेन ने दावा किया है कि फ़्रांस यूक्रेन को हथियार देने के लिए तैयार हो गया है. फ़्रांस से बात हो गई है

Russia-Ukraine War: रूस के हमले में 198 लोगों की मौत, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- हम युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच आज तीसरे दिन भी युद्ध जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी सैनिकों के निशाने पर है. शनिवार की सुबह-सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव के चारों तरफ रूसी हमला जारी है, जिसका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें गोलीबारी की आवाज साफ सुनी जा सकती है. यूक्रेन ने दावा किया है कि, दुश्मन रूस ने राजधानी कीव के डैम नष्ट करने की कोशिश की है. वहीं कीव एयरपोर्ट के पास बड़े धमाके की खबर है जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

Russia-Ukraine War Live Updates, Russia targets Ukrainian military,  Volodymyr Zelenskyy, Vladimir Putin | Russia-Ukraine War Live Update:  यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा, 'हमने रूसी हमले को किया नाकाम ...

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमें पश्चिमी देश हथियार भेज रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने देश छोड़ने की अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और कहा था-हम लड़ेंगे, हमें हथियार चाहिए. इससे पहले भी जेलेंस्की ने एक भावुक ट्वीट करते हुए ये भी कहा था कि पूरे विश्व समुदाय ने उन्हें ये जंग लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि, “यूरोप में युद्ध वापस आ गया है, इसे राष्ट्रपति पुतिन ने एकतरफा चुना था.” वहीं, पोलैंड ने रूस के खिलाफ 2022 विश्व कप प्ले-ऑफ खेलने से इनकार कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया कि “रूसी सैनिकों ने कीव में जमीनी हमला किया, मिसाइलों से हमला किया और आवासीय हमले पर मिसाइल दागा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here