टॉप न्यूज़ब्रेकिंगविदेश कीव के रिहायशी इलाकों में रूस का बड़ा धमाका,धमाके से थर्राया शहर By Dehat - February 28, 2022 11:25PM कीव के रिहायशी इलाकों में रूस की ओर से बड़ा धमाका किया गया है. जानकारी के मुताबिक धमाका इतना बड़ा है कि इसके बाद लोग बंकर की तरफ भाग रहे हैं. ये धमाके बोवैरी और सोलेमैंका इलाके में किए गए हैं. दैनिक देहात चैनल फॉलो करें