सतना। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले सतना निवासी युवक की पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। युवक द्वारा फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी में संत का “गला काटने” जैसी आपत्तिजनक बात कही गई, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई।
मामला तब सामने आया जब संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया, जिसमें वे युवाओं को मर्यादा और नैतिकता के साथ जीवन जीने की सीख देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के जवाब में युवक शत्रुघ्न सिंह ने लिखा—”यह समाज की बात है, अगर मेरे घर के बारे में बोला होता, तो गला काट देता।”
युवक की इस टिप्पणी के बाद रीवा और सतना जिलों में धार्मिक श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों के बीच आक्रोश फैल गया। उन्होंने इस बयान को धार्मिक भावना को आहत करने वाला बताते हुए संबंधित युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अब तक इस प्रकरण में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि शिकायत प्राप्त होती है तो जांच कर आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।