सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर दिया जवाब

कपिल शर्मा का नाम फिर चर्चा में आया है, लेकिन इस बार उनकी फिल्म या शो की वजह से नहीं, बल्कि उनके रेस्टोरेंट को लेकर। कपिल ने हाल ही में कनाडा में अपना कैप्स कैफे नामक रेस्टोरेंट खोला था, जो पहले भी फायरिंग का शिकार हो चुका है। रेस्टोरेंट को दोबारा शुरू किया गया था, लेकिन अब फिर से उस पर हमला हुआ है। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग का नाम जुड़ा है, जिन्होंने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक धमकी भरे ऑडियो में बताया गया है कि सलमान खान ने इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग की थी, इसलिए इसे बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। ऑडियो में सलमान खान के सहयोगियों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।

सलमान खान को इससे पहले भी बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले साल सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस साल सलमान ने इस मामले पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि जो उम्र लिखी है, वही पूरी होगी और उन्होंने इस दौरान ऊपर की ओर नजरें उठाकर यह बात कही थी। फिलहाल उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बिश्नोई और सलमान खान के बीच विवाद का कारण 1996 की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ का शूटिंग के दौरान हुए काले हिरण के शिकार का मामला है। इस घटना ने बिश्नोई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते गैंग की ओर से सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here