शाहरुख-गौरी पर मानहानि का आरोप, समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में की शिकायत

नई दिल्ली, 25 सितंबर: एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिली के साथ ही आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

समीर वानखेड़े का आरोप है कि सीरीज में उनकी छवि को गलत और अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि सीरीज में एनसीबी अफसर के रूप में उनके किरदार को नशीली दवाओं के खिलाफ कार्यरत प्रवर्तन एजेंसियों के प्रति गलत धारणा बनाने वाले ढंग में दिखाया गया है।

वानखेड़े ने याचिका में प्रोडक्शन हाउस, नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ स्थायी रोक, घोषणा और हर्जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीरीज जानबूझकर उनकी छवि को रंगीन और अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत करती है, खासकर तब जब उनके और आर्यन खान से जुड़े मामले बॉम्बे हाईकोर्ट और मुंबई के एनडीपीएस विशेष न्यायालय में लंबित हैं।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के एक एपिसोड में एनसीबी अफसर की भूमिका दिखाई गई है, जो समीर वानखेड़े के हाव-भाव और रूप-रंग से मिलती-जुलती है। इसमें दिखाया गया कि अफसर बॉलीवुड की पार्टी में रेड डालने पहुंचता है, जिसे वानखेड़े ने अपने खिलाफ अपमानजनक और झूठा बताया है।

इस मुकदमे से यह मामला विवादों में है और कोर्ट अब इस पर सुनवाई करेगी कि क्या सीरीज में दिखाए गए दृश्य वानखेड़े की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here