प्राण प्रतिष्ठा की धूम के बाद अयोध्या नगरी अब दीपोत्सव में सराबोर हो चुका है. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि शाम को सभी भक्त दीप जलाकर जश्न मनाएंगे. जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों और प्रसिद्ध घाटों पर दीप जलाए गए हैं.
अयोध्या का सरयू घाट इसी बीच हजारों दीपों से सजा हुआ दिखा. नजर कुछ ऐसा है मानो देश जनवरी के महीने में दीपावली का त्योहार मना रहा हो. कई लोग सरयू के घाट पर दीप जलाते हुए दिखे.
सरयू के घाट पर राम भक्तों ने दीपों से अलग-अलग तरीके की आकृतियां भी बनाई. दीपक से ओम चिन्ह और स्वास्तिक का चिन्ह भी बनाया गया. इसके अलावा सरयू घाट पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है.
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी लोग राम भक्ति में डूबे नजर आए. दिल्ली के कनॉट प्लेस पर दीपोत्सव मनाया गया. यहां पर लोगों ने दीप से ‘जय श्री राम’ लिखा और जश्न मनाया.
वहीं, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी राम भक्तों ने दीपोत्सव का त्योहार मनाया. यहां भी लोग राममय नजर आए और हजारों की संख्या में दीप जलाए.
इसके अलावा काशी के घाट भी हजारों दीपों से जगमगाता नजर आया. यहां पर विशेष गंगा आरती की गई जहां भक्तों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.