मनीष कश्यप पर NSA लगाने के मामले में SC ने तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब

यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. इस दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने तमिलनाडु के लिए पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से मनीष कश्यप पर लगाए गए एनएसए को लेकर सवाल पूछा है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा कि मनीष कश्यप पर एनएसए क्यों लगाया गया है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा- “मिस्टर सिब्बल, इसके लिए NSA क्यों?”, 

बता दें कि मदुरै कोर्ट ने तीन मई तक मनीष कश्यप को हिरासत में भेजा है. बिहार और तमिलनाडु में जो भी मामले दर्ज हैं उन्हें एक साथ क्लब करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है. कहा गया है कि एक ही जगह बिहार में सारे केस को ट्रांसफर कर दिया जाए. बता दें कि मनीष कश्यप पर एनएसए लगाया गया है. 

फर्जी वीडियो पोस्ट से जुड़ा है मामला

तमिलनाडु में प्रवासी कामगारों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो पोस्ट मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को अभी मदुरै कोर्ट से राहत नहीं मिली है. मदुरै कोर्ट ने 15 दिन की रिमांड बढ़ा दी है.

मनीष कश्यप पर कई जगह अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. इसको लेकर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है कि सारे केस को क्लब करके बिहार में कर दिया जाए. मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगा है. 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हो सकी.  बता दें कि न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने केंद्र, तमिलनाडु और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया तथा यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here