कोरोना संकट पर SC सख्त, केंद्र को भेजा नोटिस, पूछा- क्या है कोविड पर नेशनल प्लान

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) ने देश में कहर ढा रखा है. देश में कोविड संक्रमण से बिगड़ते हालात पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने स्वत: संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने  4 बिंदुओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और जिन 4 बिन्दुओं पर सरकार को जवाब देना है, उनमें ऑक्सीजन की आपूर्ति, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति, वैक्सिनेशन का तरीका और राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला कौन ले, ये शामिल है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस पर स्पष्ट राष्ट्रीय योजना की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सहायता के लिए हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है. शुक्रवार को एक बार फिर इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

वैसे इस समय देश के 6 हाईकोर्ट इस मसले पर सुनवाई कर रहे हैं. इनमें दिल्ली, बॉम्बे, सिक्किम, एमपी, कलकत्ता और इलाहाबाद हाईकोर्ट शामिल है. सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया है कि सुनवाई के कुछ बिंदु वह अपने पास ट्रांसफर कर सकता है. फिलहाल हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक नहीं है.

हालांकि आपको बता दें कि वैसे दिल्ली हाईकोर्ट इस मसले लर सख्त रुख अख्तियार कर चुका है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कल रात मैक्स हॉस्पिटल की पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को ऑक्सीजन सप्लाई के तुरंत जरूरी कदम उठाने को कहा था. उसके बाद कल रात हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पहुंची थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here