नहीं थम रही दूसरी लहर, एक दिन में 53 हजार से ज्यादा केस, 5 महीनों बाद सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है, दूसरी लहर के चलते हर रोज नया आंकड़ा सामने आ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस मामलों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के देश में 53,476 मामले सामने आए हैं. करीब 5 महीनों के बाद देश में इतना बड़ा संक्रमण का आंकड़ा सामने आया है. 24 घंटों में 26,490 मामले रिकवर हुए हैं. जबकि मौतों की संख्या 251 है. नए आंकड़ों के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है. वहीं अब तक 1,12,31,650 मामले रिकवर हो चुके हैं. देश में इस वक्त एक्टिव केस 3,95,192 हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा 1,60,692 हो गया है.

23 अक्टूबर 2020 को 54350 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. ये उस वक्त था जब कोरोना की पहली लहर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक घटने लगी थी. अभी की बात करें तो इस समय कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. 17 सितंबर को भारत में पहली लहर के सबसे ज्यादा केस सामने आए जो कि एक लाख से महज 2 हजार कम थे.

लगातार दूसरी बार है कि मौतों का आंकड़ा भी एक दिन में 200 के पार पहुंचा है. 251 लोगों की कोरोना के चलते 24 घंटों में मौत हुई है. हालांकि ये एक दिन पहले के आंकड़े से कम था. हालांकि जब 23 अक्टूबर को कोरोना के मामलों का आंकड़ा इस वक्त के आंकड़ों के बराबर था, उस वक्त मौतों की संख्या एक दिन में 665 थी. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के नए मामले 47 हजार से ज्यादा मिले थे. ऐसे में नया आंकड़ा उससे करीब 6 हजार ज्यादा है.

महाराष्ट्र में 32 हजार के करीब केस

नए कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र का आंकड़ा सबसे बड़ा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में में कोरोना के 31,855 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के हर दिन हज़ारो नए केस सामने आने के बाद बीड, परभणी और नांदेड़ में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने भी महाराष्ट्र के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की है. अच्छी खबर है कि बुधवार को दिन भर में राज्य में 15,098 संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौट गए. हालांकि 95 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी. गुजरात ने बुधवार को 1,790 मामलों के साथ अपनी सबसे ज्यादा गिनती दर्ज की. महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा, 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने उच्चतम मामलों को जनवरी या उससे पहले दर्ज किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here