सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, मॉर्निंग वॉक के दौरान घुस आया बाइकर

सीएम नीतीश की सुरक्षा में बार-बार चूक हो रही है. गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सीएम नीतीश बाल-बाल बचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक के दौरान लहरियाकट बाइकर सीएम की सुरक्षा घेरे में घुस गया. जिसके बाद नीतीश बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर गए. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं. सीएम आवास और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बैरिकेडिंग भी की है.

आपको बता दें कि पटना में पहले से लहरिया बाइकर्स का आतंक है. पॉश इलाकों में बाईकर रैश ड्राइविंग करते हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने को लेकर लापरवाह नजर आती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here