पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन, रेखा गुप्ता ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर देश-विदेश से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। कई देशों के नेताओं ने न केवल बधाई दी, बल्कि उनके लंबे, स्वस्थ जीवन और नेतृत्व क्षमता की सराहना भी की।

दिल्ली सरकार की विशेष तैयारियां
पीएम मोदी का जन्मदिन खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बुधवार से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की। इस दौरान नई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कई मंत्रियों ने इंडिया गेट से ‘सेवा संकल्प पदयात्रा’ निकाली और कर्तव्य पथ पर आयोजित शिविर में रक्तदान किया।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान से हुई है और दिल्ली सरकार ने संकल्प लिया है कि हर बूंद राष्ट्र को समर्पित है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान दिल्लीवासियों को 75 नई योजनाओं का लाभ मिलेगा।

नेताओं की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके प्रयासों से भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में अरदास कर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। वहीं कपिल मिश्रा मरघट हनुमान मंदिर पहुंचे और प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना की।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई और देश में अमन-चैन के साथ प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here