शाह पहुंचे ग्वालियर, कहा- कमलनाथ का समय आपने देख लिया है

गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को ग्वालियर में 450 करोड़ रुपए से बनने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास किया। खास बात यह है कि एयरपोर्ट सौर ऊर्जा से संचालित होगा। यहां से शाह व्यापार मेला ग्राउंड पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि भाजपा के विकास के काम के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कमलनाथ सरकार पर कई योजनाएं बंद करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष बताया। अयोध्या के राम मंदिर का भी जिक्र किया। 

अमित शाह ने कहा कि शिवराज सिंह ने बड़ा यज्ञ कराया है शायद, मप्र लगातार सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल आए थे। उज्जैन नगरी भारत की कला का केंद्र रही। उज्जैन में अद्भुत नजारा, मैं अतिशयोक्ति नहीं करता, मेरे जीवन में मैंने ऐसा भव्य नजारा नहीं देखा, जब महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ। पीएम ने 130 करोड़ की जनता की ओर से महाकाल का पूजन-अर्चन किया है। जब भी में उस क्षण को याद करता हूं तो देखता हूं कि कांग्रेस ने इतने सालों राज किया, न केदारनाथ का उद्धार किया, न बद्रीधाम का, न उज्जैन का, न काशी विश्वनाथ का। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत को खस्ताहाल में डाला है। पीएम ने तुष्टिकरण की राजनीति का त्याग करके धड़ल्ले से हमारे सभी मानबिंदुओं को सम्मान किया और उनको सदियों-सदियों तक लोग देखने आएं, इस प्रकार का वातावरण निर्मित किया।  

शाह ने कहा कि मित्रों मैं आज ग्वालियर में आया हूं। अटलजी ने भी इसी भूमि को अपनी कर्मभूमि बनाया। अटलजी ने समस्त देश में पहली बार भाजपा के प्रधानमंत्री बनकर ये संदेश दिया था कि सरकार ऐसी भी हो सकती है। मैं सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि इस बारीकी से इस एयरपोर्ट की प्लानिंग की है, मुझे लगता है देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डों में ये ग्वालियर का एयरपोर्ट होगा। 

अमित शाह ने कहा कि मप्र में थोड़े समय के लिए कमलनाथ की सरकार आई थी। क्या हुआ। अनुभव कर लिया था न। सारी योजनाएं बंद कर दी थीं। पीएम आवास योजना के लिए एक चार आना भी नहीं दी। सारी योजना बंद कर रख दी। शिवराज जी फिर से सीएम बने तो फिर से सभी योजनाएं शुरू कर दीं। प्रदेश की व्यवस्था पटरी पर ला दी।  अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी। वह जल्द ही मूर्त रूप लेना वाला है। मोदी जी के दृढ़ संकल्प से ही कश्मीर से धारा 370 हटाई जा सकी है। शाह ने कहा कि देश के गरीब को मुफ्त राशन और आवास देने का काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। अमित शाह ने कहा कि अब फिर से चुनाव आने वाले है। गलती मत करना, पीएम मोदी पर भरोसा रखना।

अमित शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास किया।

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मुझे बड़ा गर्व है कि विकास का नया पैगाम लेकर अमित शाह जी ग्वालियर आए हैं। कहावत है कि असंभव शब्द का उपयोग कायर लोग करते हैं, बुद्धिजीवी अपना रास्ता खुद बनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी विकास का सपना पूरा कर रही है। कई असंभव काम भाजपा ने संभव कर दिखाए हैं।

सिंधिया ने कहा कि वर्तमान का टर्मिनल का जो 25 एकड़ में है, जो अब 180 एकड़ में स्थापित होगा। ये कल्पना है भविष्य के ग्वालियर की। आवागमन की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। मप्र में 581 फ्लाइट आती थीं, अब 854 प्रति हफ्ते आती हैं। पिछले माह ग्वालियर को इंदौर से जुड़ा है। शाहजी का आदेश था कि ग्वालियर को बड़े शहरों से जोड़ा जाए। मैं बताना चाहता हूं कि ग्वालियर को बैंगलोर के साथ जुड़ेगा। मुंबई-ग्वालियर फ्लाइट हफ्ते में चार दिन चलेगी। इसकी शुरुआत 15 नवंबर से होगी।  

सिंधिया ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट, ग्वालियर पर टर्मिनल और यात्री क्षमता के साथ साथ एप्रन की क्षमता में भी बढ़ोतरी की जा रही है ताकि बड़े और ज़्यादा हवाई जहाजों हेतु पार्किंग मुहैया कराई जा सके। सिंधिया ने कहा कि गृहमंत्री ग्वालियर आए हैं, मैं मांग करता हूं कि सीमा सुरक्षा बल में 152 करोड़ का निवेश करने का निर्णय लिया है, उसका मुख्यालय ग्वालियर में हो। ताकि यहां के युवा देश की सेवा में सहयोग दे सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में एयरपोर्ट छोटे स्तर पर था। उसका विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री बस रेलवे से लेकर हवाई तक को लेकर काम कर रहे हैं। गरीब भी हवाई सफर कर सके, इस ओर काम हो रहा है। ग्वालियर का एयरपोर्ट बनता तो जरूर, लेकिन सिंधिया के पास मंत्रालय होने से यह जल्दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन रहा है।

सभा को सिंधिया और सीएम शिवराज ने संबोधित किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हट गई, और पत्ता तक नहीं हिला। ऐसा ऐतिहासिक काम करने वाले यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं।  शिवराज ने कहा कि आज अमित शाह जी आए हैं। ग्वालियर-चंबल के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। सुनो ग्वालियर वालों गरीब के बच्चे जो अंग्रेजी में पढ़ाई नहीं कर पाते थे। अब गरीब के बेटे भी डॉक्टर बनेंगे। इंजीनियर बनेंगे। मध्य प्रदेश ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरूआत करने से आज का दिन ऐतिहासिक हो गया है। ग्वालियर में भी सौगातें मिल रही हैं। इसलिए ये दिन खास है। 

शिवराज बोले कि आज कांग्रेस की सरकार होती तो क्या इतनी सौगात मिल पातीं। कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया। पीने के पानी का इंतजाम भी नहीं किया। ग्वालियर का विकास ठप हो गया था। जब विकास नहीं होने की बात कही तो कमलनाथ कहने लगे कि सिंधिया जी ने निपटा दिया है। हमने सड़कें हों, एलिवेटेड रोड हो, पानी की सौगात, संगीत विवि बना,  ये सब भाजपा के राज में हो रहा है। मध्य प्रदेश पहले टाइगर स्टेट था, अब चीता स्टेट भी हो गया। ग्वालियर वालों आपको बता देना चाहता हूं कि ग्वालियर का विकास इंदौर-भोपाल को पीछे छोड़ेगा। किसान भाइयों 5407 करोड़ की नई योजना बनाई है। जिन किसान भाइयों को अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, उन्हें नुकसान की भरपाई की जाएगी। सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा। अकेले ग्वालियर में ही 4300 करोड़ से पानी की योजना पर काम कर रहे हैं। गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे। गरीब का बच्चा मेधावी है और पढ़ना चाहता है तो उसकी फीस भाजपा सरकार भरेगी। ये सरकार विकास देने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here