मुंबई में तोड़फोड़ के बाद शिवसेना नेता ने कॉमेडियन को पीटने की दी धमकी

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने (शिंदे गुट) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा को पीटने की धमकी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे. हालांकि यह ट्वीट उन्होंने कल यानी रविवार को किया था. दरअसल, कुणाल कामरा ने एक गीत के जरिए एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया है.

कॉमेडियन के इस गाने पर महाराष्ट्र में बवाल मच गया है. शिंदे की शिवसेना पूरी तरह से आक्रामक हो गई है. यहां तक कि संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को पीटने तक की धमकी दे डाली है. उधर, उद्धव ठाकरे की शिवसेना इसको हल्के में ले रही है. संजय राउत ने कुणाल के इस गाने को ट्वीट कर कहा है, ‘कुणाल का कमाल!’ जय महाराष्ट्र!

कुणाल कामरा ने क्या गाया?

कुणाल कामरा ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र की सियासत पर बात की. इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे ने जब शिवसेना तोड़ी थी, उस दौरान के पूरे वाकये का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि, शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आ गई. फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई. एनसीपी से एनसीपी बाहर गई. एक वोटर को 9 बटन दे दिए. ऐसे में सब कन्फ्यूज हो गए.

कामरा ने अपने गीत के बोल को कुछ इस तरह से लिखा है, जिसमें पूरा का पूरा निशाना शिंदे को लेकर है. बोल की शुरुआत ऐसे होती है- थाने का रिक्शाचेहरे पर दाढ़ीआंख पर चश्मामेरी नजर में वो गद्दार नजर आए. इसी को लेकर अब शिवसेना आक्रामक हो गई है. कामरा के शो के बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की.

कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में की तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here