बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों अब माता-पिता बन गए हैं। कियारा ने एक बेटी को जन्म दिया है। इसी साल फरवरी में दोनों ने सोशल मीडिया पर माता-पिता बनने की खुशी साझा की थी। 28 फरवरी को उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दोनों हाथों में शिशु के मोजे थामे नजर आ रहे थे और कैप्शन में लिखा था – “हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा… जल्द ही आने वाला है।” अब वह पल आ चुका है और कपल को बधाइयों का तांता लग गया है।
शादी से लेकर माता-पिता बनने तक का सफर
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी। दोनों के बीच नजदीकियां 2021 में फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान बढ़ी थीं। ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में भी इन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था। दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा निजी रखा और फिर शादी कर सबको चौंका दिया।
मातृत्व के कारण छोड़ी बड़ी फिल्म
कियारा आडवाणी जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी। हालांकि, प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ से किनारा कर लिया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा की जगह अब कृति सेनन को फिल्म में लिया गया है।