सिहोर: निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरी, 6 मजदूर दबे; 3 की मौत

मध्य प्रदेश के सिहोर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बुधनी तहसील के सियागेन गांव में निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. आशंका है कि अभी भी छह मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. घटना सोमवार दोपहर बाद की है. गांव में नदी के ऊपर इस पुल का निर्माण राजलक्ष्मी देव कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा सिहोर के बुधनी में हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल के नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक इनमें से तीन मजूदरों के शव निकाले गए हैं. वहीं एक मजदूर को जिंदा बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस के मुताबिक बाकी लोगों की तलाश के लिए राहत व बचाव टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं.

रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंसने से हादसा

बुधनी के एसडीओपी ने बताया है कि सियागेन गांव में नदी उस पार मंगरोल गांव को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण हो रहा है. यह काम राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुल के नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया. इससे पुल के नीचे काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी.

तीनों मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक थोड़ी देर बाद मलबे के नीचे से तीन मजदूरों के शव निकाले गए, वहीं एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला गया. इस हादसे में मृत लोगों की पहचान करण (18) और रामकृष्ण उर्फ रामू (32) निवासी धनवास विदिशा, भगवान लाल निवासी बेरखेड़ी गुना के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मलबे में से जिंदा निकले मजदूर को स्थानीय अस्पताल से नर्मदापुरम के लिए रेफर किया गया है. इसी प्रकार तीन चार मजदूर और मजदूरों के दबे होने की आशंका के तहत बड़ी सावधानी के साथ मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here