चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिवाली तक 1.30 लाख प्रति किलो के अनुमान


चांदी की कीमतों में लगातार आ रही तेजी निवेशकों का ध्यान खींच रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में यह कीमती धातु नई ऊंचाइयों को छू सकती है। अनुमान है कि दिवाली तक इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। यह न सिर्फ निवेशकों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी महत्त्वपूर्ण संकेत है।

वैश्विक कारक बना रहे समर्थन
केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय सुरेश केड़िया का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकनीकी ब्रेकआउट और चांदी की औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी इसके पीछे प्रमुख कारण हैं। हाल ही में चांदी ने ग्लोबल मार्केट में 37 डॉलर प्रति औंस का अहम स्तर पार किया है। साथ ही अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी के कारण औद्योगिक मांग में भी मजबूती आई है।

चांदी का उपयोग वर्तमान में 53% से अधिक क्षेत्रों में जैसे क्लीन एनर्जी, 5G टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में हो रहा है, जिससे इसकी खपत में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।

गोल्ड-सिल्वर रेशियो दे रहा संकेत
अजय केड़िया ने बताया कि गोल्ड-सिल्वर रेशियो फिलहाल करीब 91 है, जो यह दर्शाता है कि चांदी अभी भी सोने की तुलना में निवेश के लिहाज से अधिक किफायती है। ऐतिहासिक रूप से जब यह अनुपात घटता है, तब चांदी की कीमतों में उछाल देखा जाता है। सिल्वर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट बताती है कि यह लगातार पांचवां वर्ष है जब चांदी की मांग आपूर्ति से अधिक रही है, जिससे कीमतों को समर्थन मिला है।

ईटीएफ और डिजिटल निवेश से बढ़ा आकर्षण
अब चांदी केवल पारंपरिक त्योहारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि निवेश का आधुनिक जरिया बन चुकी है। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) और डिजिटल चांदी के माध्यम से छोटे निवेशकों ने भी इसमें रुचि दिखाई है। म्यूचुअल फंड्स के मल्टी-एसेट पोर्टफोलियोज़ में भी चांदी की हिस्सेदारी बढ़ी है, जिससे इसकी लोकप्रियता में इज़ाफा हुआ है।

दिवाली तक और तेजी की उम्मीद
विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी इस साल के अंत तक 1.30 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। बीते 60 दिनों में इसमें करीब 24% का रिटर्न मिला है, जो अन्य निवेश विकल्पों से कहीं बेहतर है। आपूर्ति की कमी, औद्योगिक मांग में वृद्धि और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी इसके प्रमुख कारण हैं। विशेषज्ञों की राय है कि लंबी अवधि के निवेश के लिए यह एक उत्तम अवसर हो सकता है।

इस दिवाली, यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो चांदी पर नज़र रखना फायदेमंद हो सकता है। यह कीमती धातु आने वाले समय में अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here