सिराज की रैंकिंग में बड़ी छलांग, टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ स्थिति पर पहुंचे

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फल मिला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में सिराज करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं पायदान पर पहुंच गए हैं। ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मुकाबले में सिराज ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की थी, जिसकी बदौलत भारत ने यह मुकाबला छह रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त की।

एक मैच में नौ विकेट, 12 स्थान की छलांग

सिराज ने आखिरी टेस्ट में कुल नौ विकेट चटकाए और गेंदबाजों की रैंकिंग में 12 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 15वें स्थान पर आ पहुंचे। मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी। ऐसे समय में सिराज ने तीन अहम विकेट लेकर भारत की वापसी तय की। इससे पहले सिराज की टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च स्थिति 16वीं थी, जो उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में प्राप्त की थी।

बुमराह अब भी शीर्ष पर

तीन टेस्ट खेलने के बावजूद जसप्रीत बुमराह 889 अंकों के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भी प्रगति करते हुए टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ 59वीं रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं।

यशस्वी की टॉप-5 में वापसी

बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट में शतक लगाकर खुद को शीर्ष पांच में फिर से स्थापित कर लिया है। उन्होंने तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो चोट के चलते आखिरी टेस्ट नहीं खेल सके, एक स्थान फिसलकर आठवें नंबर पर आ गए हैं।

रूट और ब्रूक का जलवा जारी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है, वहीं जोश टंग 14 स्थान सुधार कर 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here