शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की जीत की गाड़ी लगातार तेजी से दौड़ रही है. आईपीएल 2025 के अपने चौथे मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद को अपने ही होम ग्राउंड पर इस सीजन में दूसरी और कुल चौथी हार का सामना करना पड़ा है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को लगातार चौथे मैच में मुंह की खानी पड़ी है. वहीं गुजरात ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में भी दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. उसकी इस जीत के स्टार मोहम्मद सिराज रहे, जो असल में हैदराबाद के ही रहने वाले हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी मुश्किल हालात में एक बेहतरीन पारी खेली.