सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले सिसोदिया ने लिया मां का आशीर्वाद, राजघाट पहुंचकर गांधी को किया नमन

दिल्ली शराब नीति के मामले में आज CBI दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने वाली है. इससे पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना हुए. सीबीआई हेडक्वार्टर जाने से पहले वह राजघाट पहुंचे. यहां सिसोदिया महात्मा गांधी को नमन किया. 

घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया. इस दौरान AAP कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन करते रहे. CBI ने सिसोदिया से सवाल-जवाब करने के लिए सवालों का एक डीटेल सेट तैयार किया है. सीबीआई मुख्यालय के आस पास पुलिस ने धारा 144 लागू की है. जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाकर दी है.

पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.’

सीबीआई दफ्तर के लिए निकलने से पहले मनीष सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया

एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने सवाल किया कि जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक़्क़ी कर सकता है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- जल्द जेल से लौटें

सिसोदिया के घर के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए. उनके घर के पास रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उनके घर की एंट्री के दोनों तरफ 4 लेयर के बैरिकेड लगाए. 

पुलिस ने CBI मुख्यालय की तरफ जाने वाले कई रास्तों को भी बैरिकेंडिग लगाकर बंद कर दिया. जांच एजेंसी के हेडक्वार्टर के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया. 

मनीष सिसोदिया के आवासीय परिसर में AAP कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. कार्यकर्ता इस तरह बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

AAP ने आरोप लगाया कि उनके कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. इनमें AAP विधायक दुर्गेश पाठक, इंद्रपुरी पार्षद ज्योति गौतम, वार्ड अध्यक्ष अमर गौतम, सुभाष नगर पार्षद सुरेन्द्र सेठिया और हरी नगर से पार्षद राजेश लाडिया भी शामिल हैं.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस पर उत्तम नगर 115 से पार्षद दीपक वोहरा को डिटेन करके थाने ले जाने का आरोप भी लगाया गया. पार्टी का दावा है कि उनके नेताओं को BJP के इशारे पर हाउस अरेस्ट किया गया. AAP ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप भी लगाया.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.

AAP नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, ‘नाम – मनीष सिसोदिया और जुर्म – गरीबों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी.’ चड्ढा ने आगे कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों की आंखें नम हैं, क्योंकि उनके प्यारे मनीष अंकल को बीजेपी गिरफ्तार करवा रही है. ये बीजेपी सरकार है, यहां बच्चों के हाथ में किताब पकड़ाने वाला सबसे बड़ा अपराधी माना जाता है.

दुर्गेश पाठक ने ट्वीट की हाउस अरेस्ट की तस्वीरें!

संजय सिंह ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई. पार्टी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया के साथ-साथ पार्टी के कई नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया जा सकता है. इससे पहले सिसोदिया खुद इस बात की आशंका जाहिर कर चुके हैं कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है. AAP ने कहा है कि सिसोदिया जांच में पूरा सहयोग करेंगे. पार्टी ने जोर देकर कहा है कि यह एक ‘कट्टर ईमानदार’ पार्टी है.

इससे पहले सिसोदिया को CBI ने पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने यह कहकर पेशी टालने की मांग की थी कि उन्हें दिल्ली के बजट की तैयारी करनी है. दरअसल, मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार का वित्त मंत्रालय भी है. उनकी मांग पर जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी यानी की आज पेश होने का नया समन जारी किया था.

आम आदमी पार्टी ने अपने सीनियर नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम से CBI की पूछताछ को लेकर खासी नाराजगी जताई है. आप विधायक आतिशी ने शनिवार को कहा था कि पिछले 10 सालों में AAP नेताओं के खिलाफ 150-200 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन वे (केंद्र) हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसे का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि सिसोदिया सीबीआई जांच के लिए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे.

इससे पहले 17 अक्टूबर 2022 को सिसोदिया से एक दिन के लिए पूछताछ की गई थी. इससे करीब एक महीने पहले CBI ने बिचौलियों और शराब व्यापारियों सहित 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें सिसोदिया को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया था, लेकिन एजेंसी ने उनकी कथित भूमिका की जांच खुली रखी थी.

चार्जशीट दायर करने के करीब 3 महीने बाद, CBI सिसोदिया से अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े कई पहलुओं, शराब कारोबारियों और राजनेताओं के साथ उनके कथित संबंधों और उनके बयानों में गवाहों द्वारा किए गए दावों पर पूछताछ करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here