काबुल एयरपोर्ट पर बिगड़े हालात, भगदड़ में 7 अफगान नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है. ब्रिटेन की सेना ने यह जानकारी दी. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.’ अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए हैं.

ये मौतें ऐसे समय पर हुई हैं, जब अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट की वजह से हमले का खतरा बढ़ रहा है. अमेरिकी सैन्य विमान तालिबान लड़ाकों से घिर हवाई अड्डे से तेजी से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने शनिवार को एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की, जिसमें नागरिकों को अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के व्यक्तिगत निर्देश के बिना काबुल एयरपोर्ट की यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट के खतरे के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन इसे महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अभी तक IS आतंकियों द्वारा हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

जमीन पर हालात चुनौतीपूर्ण: ब्रिटिश सेना

रविवार को ब्रिटिश सेना काबुल में भीड़ में सात अफगानी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की. भीड़ बढ़ने की वजह से भगदड़ मचने और कुचलने की खबरें सामने आई हैं. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जमीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं लेकिन हम स्थिति को यथासंभव सुरक्षित और सुरक्षित तरीके से प्रबंधित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ये घटनाएं ऐसे समय पर आई हैं, जब लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तालिबानी लड़ाकों को हवा में गोलीबारी करते हुए देखा जा रहा है. तालिबान के कब्जे के बाद से ही लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

काबुल एयरपोर्ट को तालिबानी लड़ाकों ने घेरा

तालिबान ने पिछले रविवार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया. इसके बाद से ही देश के एक बड़े हिस्से पर तालिबान का कब्जा हो गया. इसने इसी के साथ जंग खत्म होने का ऐलान भी कर दिया. वहीं, तालिबान की वापसी के बाद से ही देश में डर का माहौल है. तालिबान ने जमीनी बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा कर लिया है. इस वजह से लोग काबुल एयरपोर्ट की ओर जा रहे हैं, ताकि विमानों के जरिए देश छोड़ा जा सके. हालांकि, काबुल एयरपोर्ट को तालिबान लड़ाकों ने चारों ओर से घेर लिया है और वे लोगों पर गोलीबारी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here