स्कूल में पढ़ते बच्चों पर टूटा आसमानी कहर, ढाका हादसे में अब तक 22 की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब वायुसेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे हुए इस हादसे में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 170 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सरकार ने हादसे के मद्देनजर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। जब यह हादसा हुआ, उस समय स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र परिसर में मौजूद थे। इसी कारण मृतकों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। सेना ने F-7 BGI नामक ट्रेनिंग विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है।

गंभीर रूप से घायल 25 मरीज, 10 बच्चों की मौत की पुष्टि

अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल 88 लोगों का राजधानी के सात विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें 25 की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पतालों में 17 शव रखे गए हैं, जिनमें 10 बच्चों की पहचान हो चुकी है, जबकि सात की शिनाख्त अभी बाकी है। शुरुआती अनुमान है कि ये शव भी छात्रों के हो सकते हैं।

पायलट की भी गई जान, कैंपस में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, यह फाइटर जेट दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद मात्र 24 मिनट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में आग लग गई और स्कूल परिसर में घना धुआं फैल गया, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पायलट की भी मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टरों के माध्यम से अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

रेजिडेंट सर्जन डॉ. शॉन बिन रहमान ने बताया कि बाद में दो और घायलों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 22 हो गई। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

चीन निर्मित था दुर्घटनाग्रस्त विमान

दुर्घटना का शिकार हुआ विमान F-7 BGI चीन के चेंगदू J-7 का उन्नत संस्करण था, जिसे सोवियत युग के MiG-21 की तर्ज पर विकसित किया गया है। बांग्लादेश वायुसेना ने इस विमान को 2011 में अपने बेड़े में शामिल किया था। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here