आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस खाई में पलटी, 15 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार तड़के एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कानपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में लगभग 15 यात्री घायल हुए।

सूचना मिलने पर यूपीडा और फतेहाबाद थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आधे घंटे के भीतर घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक, बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसा सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ, जब बस एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 26.400 के पास पहुंची और तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।

घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। झटका लगने पर उनकी नींद खुली और उन्होंने देखा कि बस अंधेरे में खाई में पलटी हुई है। यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस चालक नशे में था और बस की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए। अधिकांश घायल यात्री कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here