कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी के दूसरे राउंड की पूछताछ लंच के बाद फिर से शुरू हो गई है। लंच से पहले ईडी ने सोनिया से आज करीब तीन घंटे सवाल-जवाब किया। बताया जा रहा है कि ईडी ने इस दौरान सोनिया से 30 से ज्यादा सवाल किए। लंच के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष फिर से ईडी ऑफिस पहुंचीं। पिछले हफ्ते सोनिया से पहले राउंड की पूछताछ हुई थी और करीब ढाई घंटे तक सवाल-जवाब चला था। इससे पहले कांग्रेस ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ संसद से सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी विजय चौक पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
लंच ब्रेक के बाद फिर ईडी कार्यालय पहुंचीं सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर ईडी कार्यलाय पहुंच गई हैं। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने आज उन्हें दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।
पुलिस हिरासत केंद्र बना कांग्रेसियों का मंथन केंद्र
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस आज सड़कों पर है। ईडी की कार्रवाई का विरोध करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को किंग्सवे कैंप दिल्ली में बने पुलिस हिरासत केंद्र में रखा गया है। इस बीच उस जगह का वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि हिरासत में लिए गए सभी 50 सांसदों ने उस जगह को मंथन का केंद्र बना लिया है। वीडियो में सांसद जीएसटी, महंगाई, अग्निपथ जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए देखे गए।
सोनिया से 3 घंटे पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने आज सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनसे 30 से ज्यादा सवाल पूछे गए। लंच ब्रेक के बाद सोनिया गांधी ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं।
राहुल गांधी हिरासत में
मां सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे वायनाड से सांसद राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राहुल संसद भवन से विरोध करते हुए विजय चौक तक पहुंचे थे। कई अन्य कांग्रेस सांसदों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।