कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार (21 जून) को हिंसा से जूझ रहे मणिपुर के हालात पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल से सोनिया गांधी का वीडियो संदेश ट्वीट किया गया.
अपने संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, ”मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा जख्म छोड़ा है. मुझे यह देखकर गहरा दुख है कि लोगों को उस एकमात्र स्थान से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसे वे अपना घर कहते हैं.”
सोनिया गांधी ने की ये अपील
सोनिया गांधी ने कहा, ”मैं शांति और सद्भाव की अपील करती हूं. जिस उपाचारात्मक पथ पर चलने की हमारी पसंद होगी वो उसी तरह के भविष्य को आकार देगी जो हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगी.” उन्होंने कहा, ”मुझे मणिपुर के लोगों से अपार आशा और विश्वास है और पता है कि हम साथ मिलकर इस पर अग्नि परीक्षा को पार कर लेंगे.”