तकनीकी खामी से स्पाइसजेट फ्लाइट की श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से श्रीनगर आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 385 को शुक्रवार दोपहर श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में लैंड करना पड़ा। फ्लाइट में 205 यात्री, 4 बच्चे और 7 क्रू सदस्य सवार थे।

अधिकारियों के अनुसार, पायलट ने हवा में दबाव से संबंधित तकनीकी समस्या की जानकारी दी और तुरंत आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी।

विमान दोपहर 3:27 बजे सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरा। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री या क्रू सदस्य को चिकित्सकीय मदद की जरूरत नहीं पड़ी।

अधिकारियों ने बताया कि विमान की पूरी तकनीकी जांच की जाएगी, ताकि इस समस्या की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here