पिछले सप्ताह पश्चिम एशिया में तनाव के कारण शेयर बाजार में नुकसान झेलने वाली स्पाइसजेट के लिए अब राहत की खबर आई है। एयरलाइन कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (मार्च अंत) में कर पश्चात मुनाफा 324.87 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 119 करोड़ रुपये के लाभ से लगभग तीन गुना अधिक है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि हालांकि तिमाही राजस्व 16% गिरकर 1,446.37 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन लाभ में ज़बर्दस्त वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,719.3 करोड़ रुपये था।
वर्षभर में घाटे से लाभ में आई कंपनी
स्पाइसजेट ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में 58.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि इससे पिछले वर्ष उसे 409 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। इस दौरान कंपनी का वार्षिक राजस्व भी 25% घटकर 5,284 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि 2023-24 में यह 7,050 करोड़ रुपये था।
कंपनी के अनुसार, 319 करोड़ रुपये का तिमाही लाभ अब तक का सबसे ऊँचा है, और 48 करोड़ रुपये का सालाना शुद्ध लाभ सात वर्षों में पहली बार हुआ है। यह नतीजे स्पाइसजेट की वित्तीय नीति और प्रबंधन रणनीति की सफलता को दर्शाते हैं।
प्रवर्तकों से मिला पूंजी समर्थन
स्पाइसजेट ने जानकारी दी कि प्रवर्तक समूह ने कंपनी में 500 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश पूरा किया है, जिसमें अंतिम किस्त के रूप में 294.09 करोड़ रुपये की राशि हाल ही में प्राप्त हुई।
सीएमडी अजय सिंह का बयान
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने इन परिणामों को ‘टीम की मेहनत, ग्राहकों के विश्वास और ब्रांड की मजबूती’ का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही लगातार मुनाफे में रही और सात साल बाद पूरे साल में लाभ दर्ज करना उल्लेखनीय उपलब्धि है।
उन्होंने आगे बताया कि कंपनी अब निवेशकों के विश्वास और नेटवर्क विस्तार की मदद से स्थायी विकास के पथ पर अग्रसर है। हालांकि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और इंजन मरम्मत से जुड़ी दिक्कतों के कारण बेड़े की पुनर्बहाली में अपेक्षा से अधिक समय लगा, लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है।
वैश्विक साझेदारों से सहयोग
स्पाइसजेट ने बताया कि स्टैंडर्डएयरो और कार्लाइल एविएशन जैसे साझेदारों के साथ मिलकर इंजन ओवरहाल का कार्य जारी है, और जैसे-जैसे इंजन वापसी हो रही है, परिचालन क्षमता में भी वृद्धि हो रही है। आने वाले सप्ताहों में और बेहतरी की उम्मीद जताई गई है।