कोलकाता से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराया। 

जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-3002 ने कोलकाता से सुबह करीब सवा 6 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में करीब 25 यात्री सवार थे। जबलपुर पहुंचने से पहले विमान में हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। इस कारण पायलट ने विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराने फैसला किया। जयपुर में एयरपोर्ट पर विमान में आई तकनीकी खराबी को सही किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को किसी दूसरे विमान से जबलपुर भेज दिया गया है।

गो-एयर फ्लाइट की कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि विमान में खराबी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 20 जुलाई को उड़ान के दौरान गो-एयर फ्लाइट की विंडशील्ड टूटने के कारण जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। गो-एयर की जी8-151 फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। फ्लाइट ने 12:40 पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी, कुछ देर बाद उसकी विंडशील्ड क्रैक हो गई। पायलट को इसकी जानकारी लगी तो उसने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिग कराने की अनुमति मांगी, लेकिन यहां खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका। जिसके बाद फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। जहां उसकी सुरक्षित लैंडिग कराई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here