भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 765.47 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 79,857.79 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 232.85 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,363.30 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 87.66 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी गई। इसके विपरीत, एनटीपीसी, टाइटन, ट्रेंट, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया, जहां जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट पर बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाजार अधिकतर हरे निशान में कारोबार करते रहे।
वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 66.82 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया, जो 0.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,997.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 10,864.04 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 80,623.26 पर और निफ्टी 21.95 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 24,596.15 पर बंद हुआ था।