बुधवार को देश के प्रमुख शेयर बाजारों ने सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। इन्फोसिस के शेयरों में आई मजबूती से बाजार को सहारा मिला और सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288.64 अंक चढ़कर 82,475.45 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 88.95 अंक बढ़कर 25,149.85 तक पहुंच गया।
इससे पहले मंगलवार को बाजार में मामूली गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 13.53 अंक (0.02%) फिसलकर 82,186.81 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 29.80 अंक (0.12%) गिरकर 25,060.90 पर बंद हुआ था।