सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ शुरुआत की। घरेलू आर्थिक नीतियों में नरमी, वैश्विक संकेतों की सकारात्मकता और रिजर्व बैंक की हालिया मौद्रिक नीति के असर ने बाजार की धारणा को सशक्त किया।
कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 157 अंकों की तेजी के साथ 25,160 पर खुला, जबकि सेंसेक्स ने 386 अंकों की बढ़त के साथ 82,575 का स्तर छुआ। बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से जुड़े शेयरों में विशेष रूप से मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला।
नीतिगत निर्णयों से बाजार को समर्थन
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती और कैश रिज़र्व रेशो (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट की कमी की गई थी, जिससे लिक्विडिटी बढ़ाने और विकास को समर्थन देने की मंशा स्पष्ट हुई। इन फैसलों का असर सोमवार के कारोबार पर भी दिखाई दिया।
वैश्विक बाजारों का सकारात्मक रुख
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बाजार में तेजी का माहौल है। शुक्रवार को अमेरिका में मजबूत रोजगार आंकड़े सामने आने के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी आई थी, जिससे MSCI एशिया एक्स-जापान इंडेक्स में 0.5% की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी उछाल देखा गया।
प्रमुख स्टॉक्स का प्रदर्शन
सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और टीसीएस जैसे शेयरों में 2.2% तक की तेजी देखी गई। वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील जैसे कुछ शेयरों में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई।
सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी
निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.4% की वृद्धि के साथ 57,049 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। कोटक बैंक, केनरा बैंक, पीएनबी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों ने इसमें प्रमुख योगदान दिया। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो, आईटी और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में भी 0.5% से 1.1% की तेजी दर्ज की गई।
MCX में उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में लगभग 4% की वृद्धि हुई, जब एक्सचेंज को पावर डेरिवेटिव्स लॉन्च करने के लिए नियामक मंजूरी प्राप्त हुई।