शेयर बाजार में शुक्रवार को धीमी शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट

शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत शांतिपूर्ण रही, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स फ्लैट स्तर पर खुले। सेंसेक्स 8 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 81,434 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 2 अंकों की मामूली कमी के साथ 24,748 पर रहा। निवेशक आरबीआई के संभावित रेट कट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

निफ्टी 50 में इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं कोल इंडिया, डॉक्टर रेडीज़, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे। इसके विपरीत, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बीईएल, अपोलो हॉस्पिटल्स और ट्रेंट जैसे शेयर गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

सुबह 9:40 बजे बीएसई सेंसेक्स 243 अंक (0.30%) की गिरावट के साथ 81,198 पर था, जबकि निफ्टी 50 में 59 अंक (0.24%) की कमी होकर 24,690 का स्तर दर्ज किया गया।

आरबीआई से ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीद जताई जा रही है, जो लगातार तीसरी बार होगी।

सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक गिरावट के साथ खुले। वहीं, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स और आयशर मोटर्स में शुरुआती बढ़त देखी गई, हालांकि इनमें कुछ पर दबाव भी आया।

सेक्टोरल तौर पर निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 0.2% तक गिर गए, जबकि ऑटो सेक्टर में हल्की कमजोरी रही। इसके विपरीत, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में लगभग 1% की बढ़त दर्ज हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here