फाफामऊ थाना क्षेत्र के मलाका के पास बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज के दो वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि उनका भाई शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात होलागढ़ इलाके में कथा के दौरान अचानक आचार्य के बेटे की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए परिवार उसे प्रयागराज ला रहा था। इसी दौरान मलाका के पास कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम को गंभीर चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य देवव्रत जी महाराज प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के परसीपुर बटौआ गांव के निवासी बताए जाते हैं।