नई दिल्ली: मंगलवार को सोने के दामों में जोरदार बढ़ोतरी देखी गई। घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 458 रुपये की तेजी के साथ पहली बार 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। यह उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के कारण आया है।
एमसीएक्स पर सोने का रिकॉर्ड:
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 458 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी हुई और यह 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, अक्तूबर डिलीवरी वाले सबसे ज्यादा कारोबार किए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 482 रुपये या 0.44% बढ़कर 1,09,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी:
विदेशी बाजारों में भी सोना नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अमेरिकी कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 3,694.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जो अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है।
सोने की कीमत क्यों बढ़ी:
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिका में कमजोर रोजगार आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन बार ब्याज दरें कम करने की संभावना बढ़ गई है। ब्याज दर में कटौती से सोना निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक विकल्प बन जाता है।
डॉलर की कमजोरी का असर:
कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी सोने की मांग को बढ़ावा दिया है। डॉलर कमजोर होने से अन्य मुद्राओं में सोना खरीदना सस्ता होता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मांग और कीमतें बढ़ जाती हैं।
निवेशकों में उत्साह:
सोने की तेजी से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। आर्थिक अनिश्चितता के दौर में यह सुरक्षित निवेश माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
प्रभाव:
घरेलू बाजार में सोने के आभूषणों की कीमतों में भी बढ़ोतरी संभव है। त्योहारी और शादी के सीजन में खरीदारों को महंगे सोने का सामना करना पड़ सकता है।