शेयर बाजार में इन दिनों रेलवे और डिफेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इन सेक्टर्स के शेयरों में लगातार तेजी है। खासतौर पर मई महीने में रेल और डिफेंस से जुड़े कई शेयरों ने 30% तक का रिटर्न दिया है। गौरतलब है कि इन शेयरों में ज्यादातर भारतीय कंपनियों के ही हैं, जिनमें 2024 की पहली छमाही में भी अच्छा प्रदर्शन देखा गया था।
रेलवे से जुड़े कई शेयरों ने मई में निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया है। इनमें प्रमुख रूप से रेल विकास निगम, राइट्स, BEML, इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, आईआरसीटीसी और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शामिल हैं।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर का मूल्य मई की शुरुआत में 312 रुपए था, जो बढ़कर 384 रुपए हो गया, यानी 30% की वृद्धि। कंपनी को उत्तर मध्य रेलवे से 227.5 मिलियन का वर्क ऑर्डर मिला है।
राइट्स के शेयर में मई में 27% का उछाल आया। कंपनी के पास मार्च 2025 तक 8,877 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड ऑर्डर हैं। चौथी तिमाही में कंपनी ने 141 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया।
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में 23% की बढ़त देखी गई। इसे केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर से 1.87 बिलियन का ऑर्डर मिला है।
रेल विकास निगम के शेयरों ने मई में 17% रिटर्न दिया है। इसे सेंट्रल रेलवे से 116 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
आईआरएफसी ने भी मई में 12% का उछाल देखा है। डीप-डिस्काउंट बॉन्ड के जरिए 100 बिलियन तक जुटाने की मंजूरी मिली है।
BEML और IRCTC के शेयरों में मई में क्रमशः 16% और 8% की बढ़त दर्ज की गई।
रेलवे शेयरों में अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 के बीच भारी उछाल के बाद, कुछ समय के लिए गिरावट देखी गई थी। लेकिन नए ऑर्डर मिलने से शेयरों में फिर से तेजी आई है। निवेशक रेलवे के भविष्य में बढ़ती मांग को देखते हुए इनमें निवेश कर रहे हैं।
रेलवे और डिफेंस शेयरों में जो उछाल देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि निवेशकों का विश्वास इन कंपनियों में बढ़ रहा है। लगातार ऑर्डर मिलने से शेयरों में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह समय रेलवे और डिफेंस से जुड़े शेयरों में निवेश के लिए अनुकूल माना जा रहा है।