सुखदेव: श्रद्धांजलि देने अंतिम यात्रा में पहुंचे लोग, गांव गोगामेड़ी में होगा अंतिम संस्कार

गुरुवार सुबह जयपुर के राजपूत सभा रवन में लाया गया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर का गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

राजपूत करणी सेना के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद विरोध-प्रदर्शन, उपद्रव और पत्नी शीला शेखावत से सहमति के बाद गुरुवार सुबह एसएमएस अस्पताल से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पर्थिव शरीर जयुपर के राजपूत सभा भवन लाया गया है। यहां सुखदेव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। अंतिम दर्शन के लिए बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लोग राजपूत भवन में पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे सुखदेव सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाया जाएगा। सुखदेव सिंह के अंतिम दर्शन यात्रा चौमू, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, चूरू, तारानगर, साहवा, भादरा होते हुए गोगामेड़ी पहुंचेगी। इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

अंतिम दर्शन-श्रद्धांजलि यात्रा
राजपूत सभा भवन ( प्रातः 6:45 बजे)
भवानी निकेतन मुख्य द्वार ( 7:00)
चौमू  (7:45)
रींगस  (8:15)
सीकर  (8:45)
लक्ष्मणगढ़ (9:15)
फतेहपुर (9:45)
चूरू (10:15)
तारानगर (11:15)
साहवा (दोपहर 12:00)
भादरा (12:45)
निवास स्थल गोगामेड़ी (2:00)

बता दें कि मंगलवार को राजपूत करणी सेना के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की नृशंस हत्या कर दी गई थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में ही तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में सुखदेव सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी। उनकी हत्या के बाद से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हुए और बंद का आह्वान किया गया। घटना के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है। जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत कई जगहों से प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। चूरू में सरकारी बस पर पथराव कर दिया गया। बुधवार  देर शाम गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद आज गुरुवार सुबह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर जयपुर के राजपूत सभा भवन रवाना कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here