कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर में मुश्किलों का सिलसिला जारी है. इस बीच कोरोना वायरस के कई वैरिएंट ने चिकित्सकों से लेकर वैज्ञानिकों तक में चिंता देखी जा रही है. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं, कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस को हराने के लिए सुपर वैक्सीन बना रहे हैं. यह वैक्सीन में कोरोना के हर वैरिएंट को खत्म करने की ताकत होगी. इसके अलावा भविष्य में आने वाली महामारी को रोकने में भी असरदार साबित होगी. पीटीआई के मुताबिक वैज्ञानिकों ने एक वैक्सीन बनाई है. जिससे कोविड-19 और कोरोना वायरस के दूसरे वैरिएंट का खात्मा किया जा सकता है.