नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को गुरुवार को आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने किसी भी राजनीतिक बयान से परहेज करने की सलाह दी। यह सुनवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा दर्ज शिकायत के बाद हुई। वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ बीसीसीआई की शिकायत पर सुनवाई शुक्रवार को होगी।
पीसीबी ने 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के सात दिन के भीतर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और टीम की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों तथा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के सम्मान में समर्पित किया।
टूर्नामेंट सूत्रों ने बताया कि सुनवाई में सूर्यकुमार के साथ बीसीसीआई के सीओओ और क्रिकेट संचालन प्रबंधक मौजूद थे। रिचर्डसन ने उन्हें स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह लेवल 1 का मामला होने के कारण चेतावनी या मैच फीस में 15 प्रतिशत की कटौती तक का जुर्माना हो सकता है।
सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा था, “हम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं। मैं यह जीत हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूँ, जिन्होंने बहादुरी दिखाई।”

बीसीसीआई ने एशिया कप सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान द्वारा किए गए भड़काऊ इशारों के खिलाफ भी आईसीसी को आधिकारिक शिकायत भेजी है। दोनों खिलाड़ियों ने इन आरोपों का खंडन किया है और उन्हें आईसीसी एलीट पैनल के सामने पेश होना पड़ सकता है।
इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मामले को और भड़का दिया। वीडियो में फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का धीमी गति वाला फुटेज दिखाया गया था, जिससे नकवी ने रऊफ के इशारों से तुलना की।
इस विवाद के बीच भारतीय कप्तान को आईसीसी की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी राजनीतिक टिप्पणी से बचें, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच जांच प्रक्रिया जारी है।